हिमाचल : रविवार को मिले 206 नए संक्रमित और गई 7 लोगों की जान, 855 हुए रिकवर

By: Ankur Mon, 14 June 2021 11:04:36

हिमाचल : रविवार को मिले 206 नए संक्रमित और गई 7 लोगों की जान, 855 हुए रिकवर

कोरोना का संक्रमण अब काबू होता नजर आ रहा हैं जहां हर दिन आने वाले आंकड़ों में कमी देखी गई हैं। हिमाचल प्रदेश में रविवार को 206 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं सात कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इसी के साथ रविवार को 855 रिकवर हुए हैं जिसके बाद प्रदेश में अब 4777 एक्टिव केस रह गए हैं। रविवार को 14641 लोगों के सैंपल लिए गए। डीसीएच नूरपुर में उपचाराधीन छतरोली राजा का बाग नूरपुर की 56 वर्षीय महिला, जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल धीरा पालमपुर की 70 वर्षीय महिला, टीएमसी में उपचाराधीन इच्छी के 34 वर्षीय व्यक्ति और बल चलयार सिहोरपाई के 74 वर्षीय व्यक्ति सहित नेरचौक में उपचाराधीन भैरू स्टेन एहजू जोगिंद्रनगर मंडी की 68 वर्षीय महिला की मौत हो गई। सिरमौर में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। शिमला में कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं।

बिलासपुर जिले में कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं। 61 लोगों ने कोरोना को मात दी है। चंबा जिला में रविवार 89 लोग स्वस्थ हुए तो 23 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। ऊना जिले में कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं। कुल्लू में 3 और लाहौल-स्पीति में 5 कोरोना के मामले आए हैं। हमीरपुर जिले में तीन महिलाओं सहित कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हमीरपुर जिले में रविवार को भोरंज उपमंडल के मुंडखर गांव के 42 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। सोलन में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए हैं। सोलन जिले में रविवार को लगभग एक महीने बाद मौत के आंकड़े में ब्रेक लगी है। मंडी में एक की मौत हुई जबकि 23 नए मामले आए हैं। सुंदरनगर क्षेत्र की अपर बैहली पंचायत के समकाल निवासी 69 वर्षीय बुजुर्ग का रविवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया। जिला कांगड़ा में रविवार को 189 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं, जबकि 71 नए मामले कोरोना मरीजों के सामने आए हैं। कांगड़ा में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।

देश में रविवार को मिले 70,984 नए कोरोना मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 10 लाख से कम

देश में नए कोरोना मरीजों के मिले की संख्या में लगातार कमी आ रही है। बीते दिन यानी रविवार की बात करे तो 70,984 नए कोरोना मरीज मिले। 3,922 लोगों की मौत भी हुई। 1 लाख 19 हजार 469 मरीज ठीक भी हुए। बीते 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 48,485 की कमी आई इसके साथ ही देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 9 लाख 68 हजार 961 हो गई है। यह पिछले साल 17 सितंबर को आए पहले पीक से भी कम हैं। तब 10 लाख 17 हजार 705 एक्टिव केस थे। इसके बाद इनमें कमी होती गई। आपको बता दे, 9 मई को सबसे ज्यादा 37 लाख 41 हजार 302 कोरोना एक्टिव मरीज थे, फिर इसमें गिरावट आने लगी।

ये भी पढ़े :

# बिहार: मस्तिष्क तक पहुंचा ब्‍लैक फंगस, तीन घंटे चली सर्जरी के बाद निकाला गया क्रिकेट बॉल से भी बड़ा फंगस

# राजस्थान में सुधर रहे कोरोना से हालात, सभी जिलों में 50 से कम केस, गिरा मौतों का आंकड़ा

# मुंबई: ड्रग तस्करी का अनोखा मामला, केक-पेस्ट्री में मिलाकर बेची जा रही थी भांग और गांजा

# नई चिंता! कोरोना का डेल्टा वेरिएंट हुआ और संक्रामक, एंटीबॉडी कॉकटेल को भी कर सकता है बेअसर

# देश में पिछले 24 घंटे में मिले 70,984 नए कोरोना मरीज, 1.19 लाख ठीक हुए; एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 10 लाख से कम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com